Winter Foggy Morning Photowalk
Foggy morning photo walk
North India shivers under successive cold waves that begin in December and last well into February. The icy winds that blow from the Himalayas, chill Punjab, Haryana, Delhi, and its surrounding areas. Dense fog envelops cities and villages.
Freezing at 2 degrees Celsius, Delhi was cloaked in its trademark smog. And although the cold and low visibility has slowed down the brisk pace of the city, the business of living goes on. The daily staples, milkmen, newspaper boys, the domestic help do their rounds with the same commitment to work as before. Young and old, fond of the outdoors, go for their walks, play football, or take their pets for a stroll. Even Nature looks mesmerizing on a foggy day. My Photowalk today is of an immaculately maintained housing complex in Gurugram where I go cycling with my camera every morning.
दिसम्बर से मध्य फ़रवरी तक भारत में पूरा उत्तर-भारत ठंड से बेहाल रहता है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व’ आसपास के इलाक़ों में घना कोहरा छाया हुआ रहता है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है २ डिग्री तापमान के बावजूद जन जीवन धीमा ज़रूर हुआ है लेकिन रूका नहीं नित्य नियम से जीने वालों को उनकी दैनिक दिनचर्या जीने का आनन्द उत्साह वर्धक रहता है दूध वाला अख़बार वाला काम वाली बाईयॉं अपने नित्य कार्यों को उतनी ही लगन व उर्जा से निपटाते है युवा व बुजुर्ग वर्ग जो शौक़ीन है वो साईकलिंग फुटबॉल व्यायाम व नित्य टहलने का पूरा आनन्द लेते हैं पेट लवर्स अपने कुत्तों को घुमाने व खुद भी टहलने का आनन्द लेते है। प्रकृति भी घने कोहरे में इतनी सुन्दर व मन मोहक लगती है जैसे बादलों के बीच का स्वर्गीय अनुभव होता है।
मेरी आज की फोटोवॉक गुड़गाँव के एक विशाल सुव्यवस्थित आधुनिक हाउसिंग सोसायटी की है जहॉं मैं रोज़ाना अलसुबह अपने कैमरे के साथ साईकलिंग व टहलते हुए फोटोवॉक का लुफ्त लेता हूँ जिन्हें मैं आप सबके साथ सॉंझां करता हूँ ।


















