Monsoon Photowalk to Village Farms
8th August evening photo walk
There is a rhythm to Indian agriculture that dances to the tune of the monsoon. Like clockwork, farmers begin to plow and sow after June 25th. It’s August and farms proudly display the farmers’ efforts. Bajra or pearl millet, kernels filled with new seeds, will be ready for harvest in around 50 days. Bajra is one of the earliest cultivated grains. It is a good source of iron and is generally consumed in the winters. It is also used as cattle fodder as it is rich in minerals like calcium, phosphorus, and salts. Bajra is a hardy plant and grows well in a semi-arid climate and unirrigated lands. Just the crop for small farms of Rajasthan, which is the highest producer of Bajra.
मैंनें देखा कि मानसून के आधार पर 25th जून के बाद खेतों की जुताई व बुवाई प्रारम्भ कर दी थी
और आज कोई 40 से 45 दिनों में फसल ढाई से तीन फ़िट की हो गई व बाजरे की बालियॉं आई है।
अब ये फसल अगले 25-30 दिनों में पूरी तैय्यारी पर होगी।
गेहूं एवं चावल की अपेक्षा बाजरे में लौह तत्व भी अधिक होता है|
अधिक ऊर्जा होने के कारण बाजरे को सर्दियों के मौसम में खाने में अधिक प्रयोग किया जाता है|
बाजरा के चारे में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और खनिज लवण उपयुक्त मात्रा में एवं हाइड्रोरासायनिक अम्ल सुरक्षित मात्रा में पाया जाता है|
भारत के कुल बाजरा क्षेत्र का लगभग 95 प्रतिशत असिंचित है, जिससे मानसून की अनिश्चितता की तरह बाजरा की उत्पादकता में भी उतार-चढ़ाव रहता है|
भूमि- बाजरे की फसल अच्छी जल निकास वाली सभी तरह की भूमियों में ली जा सकती है| परन्तु बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए सर्वोत्तम है|
बाजरे के लिए भारी भूमि कम अनुकूल रहती है और इसके लिए अधिक उपजाऊ भूमियों की आवश्यकता नहीं होती है|
जलवायु- बाजरे की खेती गर्म जलवायु और 400 से 600 मिलीमीटर वर्षा वाले क्षेत्रों में भली-भांति की जा सकती है|
32 से 37 सेल्सियस तापमान बाजरे के लिए उपयुक्त माना गया है|
Check out my instagram page https://www.instagram.com/avinash2666/