Mobile clicks Photowalk

7th August 2020
From the iPhone SE Camera eye of
Avinash Mehta Photography

It was another sparkling morning as I stepped out of my house, armed with my mobile phone for a change. Clouds in the sky and a cool breeze made it more enjoyable. Gardeners pottered around tending to the plants. A very light drizzle was scattering pearls on the petals of the flowers.  Everything glistened, fresh and dewy after the shower. Nature was flaunting every shade of green this morning. Thanks to the lockdown everyone was working from home. Only the daily helpers went from house to house for work. #iphonese

फिर वही बारिश के बाद वाली सुहानी प्रभात
मैं घर से बाहर मौसम देखने निकला हाथ में मोबाईल था तो फ़ोटो खैचने लगा और एक के बाद एक खींचता ही चला गया।
बगीचे में माली बाग़वानी का काम कर रहे थे आकाश बादलों से घिरा हुआ था व ठंडी ठंडी हवा चल रही थीं बिल्कुल हल्की रिमझिम हो रही थी, पत्तों व फूलों पर बारिश की बूँदें मोती सी प्रतीत हो रही थी।पेड़ पौधों की पत्तियाँ बारिश में नहा कर खिली खिली सी लग रही थी।
सोसायटी के सेन्ट्रल पार्क में पेड़ पौधों के हरे रंग के अलग अलग शेड मन को आकर्षित कर रहे थे।लॉकडाऊन की वजह से सभी घर पर ही थे और काम के साथ मौसम का भी आनन्द उठा रहे थे केवल घर में काम करने वाली बाईयॉं आ जा रही थी।

Share your thoughts