Jodhpur #4 The Blue City Of India
Jodhpur # 4
Jodhpur is a city of temples. One such is the unique south-facing Jwala Mukhi temple on the Pachetia hill. Built by Jaswant Singh I in 1617, this temple is more than four hundred years old. Built into a rock shelter in the hill, the temple affords a grand view of the northern side of the city with its sea of blue-painted houses- an iconic image of Jodhpur. From Pachetia hill, you can view the facade of the Fort, the temple inside the Fort and the sprawling city beneath- A view that will want you to return to Jodhpur again and again.
मेहरान गढ़ दुर्ग में चामुंडा मॉं के मंदिर से सटी नीचे की पहाड़ी पचेटिया पहाड़ी के नाम से प्रसिद्ध है।इस पर सूर्यनगरी का एक मात्र दक्षिण मुखी ज्वाला मुखी मंदिर स्थापित है। यह मंदिर महाराजा जसवंत सिंह प्रथम के समय में संवत्1617 में बना था अभी संवत् 2077 के हिसाब से 460 वर्ष इसे बने हो गए है।
नवचौकिया,फतहपोल व सिटी पुलिस क्षेत्र से इस पहाड़ी पर व मंदिर तक पहुँचा जा सकता है।पहाड़ी से शहर का उत्तरी आबादी वाले नीले घरों का बड़ा समूह दिखाई पड़ता है जो हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है।
पहाड़ी से क़िले का मंदिर व क़िले का सामने वाला फेसिया बेहद खूबसूरत दिखाई देता है जो कि अपनी और आकर्षित करता है व पहाड़ी से सूर्योदय व पूरे शहर का विशाल पेनोरोमा व्यू दिखाई देता है जिसे देखने के बाद आप पहाड़ी से उतरना नहीं चाहेंगे या फिर से आने की इच्छा रखेंगे।