My photo Walk to captuer Early Morning worshipping of the Sun

5 August my early morning nature photo walk

Today’s Photowalk took place on the terrace of my house. Birds chirped their wake up songs while some lilies swayed in the gentle morning breeze. 
At 5:00 am, in one corner of the sky, the Moon prepared to retire just as the first rays of the sun pierced through the clouds to announce the start of a brand new day. Early risers welcomed the Sun with prayers and the offering of water. It is believed that the practice of this ancient ritual blesses all with good health. Garuda Purana describes the worshipping of the Sun in great detail.

मेरी आज की फ़ोटो वॉक छत पर ही रही।
ठंडी हवा चल रही थी पक्षी भी चहचहा रहे थे।सुबह के 5 बजे आकाश में एक तरफ़ पूर्ण चन्द्रमा अस्त की और व दूसरी ओर बारिश के बादलों को चीरता हुआ क़रीब 5.30 पर सूर्योदय बहुत सुन्दर किरणों के साथ उदय हो रहे थे।
सूर्योदय पर गमलों में लिल्ली के फूल खिल रहे थे।
कुछ लोग सूर्य देव की पूजा अर्चना व जल चढ़ा रहे थे।भारतवर्ष में लोगों का ऐसा मत है कि रोज सुबह उगते सूर्य को जल चढ़ाने और पूजा करने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। सूर्य को जल चढ़ाने से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलता हैं। अधिक जानकारी के लिए पुस्तक गरुड़ पुराण के ब्राह्म पर्व में सूर्य पूजा से जुड़ी खास जानकारियॉं बताई गई है।

2 Comments

Join the discussion and tell us your opinion.

Rajendra Jainreply
August 11, 2020 at 12:09 pm

अविनाश जी भोर के छाया चित्रों को अपने कैमरे में बड़ी खूबी से समेटा है .पानी में खड़ी व तार पर बैठी चिड़िया प्रकृति में जीवन का एक नया संदेश देती है –
आज कर्म करो निष्ठा से कल के मधुर सपने जोड़ो

adminreply
August 27, 2020 at 7:18 am
– In reply to: Rajendra Jain

Thank you so much

Leave a reply