Durga Pooja Celebration Rehearsal at Vatika Gurgaon

Avinash Mehta Photography
Durga pooja celebration rehearsal

Durga Puja is celebrated on the last day of Navaratri. The festival begins on Shasthi and ends on Dashami when the idol of Maa Durga is immersed into the rivers or any other water bodies for showing her respect and devotion.
Durga Puja 2021 – This year, the festival will be celebrated from 11th October to 15th October.

भारतवर्ष एक ऐसा देश है जहॉं 36 क़ौम व सभी समुदायों के लोग रहते हैं आपसी भाईचारा व सहभागिता वाले इस देश की विशेषता यह है कि गरीव से अमीर सभी तबके के लोगों का यह देश जहॉं ऊँची ऊँची बहुमंज़िला शानओशैकत वाली इमारतें हैं वहीं पास में हर धर्म के समुदाय अपने अपने त्योहारों को बड़े उल्लास से मनाते है ऐसा ही हमारी हाउसिंग सोसायटी वाटिका सिटी,गुरूग्राम देखने को मिला इस विशाल सोसायटी में सभी समप्रदाय के लोगों में अपनी अपनी सहभागिता निभाने का सुअवसर देखने को मिला।तक़रीबन 10 दिन बाद बंगाली समुदाय की दुर्गा पूजा आने वाली है इसी के चलते एक बेंगाली परिवार की संभ्रांत महिला जो कि लोकनृत्य के प्रशिक्षण में बाउल लोक संगीत की धुन पर एक लोक नृत्य की तैय्यारी दुर्गा पूजा के लिए करवा रही है ।
8 से 10 वर्ष की ये बच्चियाँ एक सी वेशभूषा हाथ में मिट्टी की हॉंडी फूलों का श्रृंगार कर अलग-अलग समुदाय की है लेकिन वो लगन व पूरी निष्ठा से इस नृत्य को अपनी भाव भंगिमाओं व मुद्रा से सृजनात्मक तरीक़े से मन को लुभाने वाला नृत्य कर रही है।
जिसे मैंने अपने कैमरे से क़ैद कर आपको प्रस्तुति दी है आशा करता हूँ आपको ये बहुत पसंद आएगा ।

Share your thoughts