My sincere thanks to viewers & today’s Morning photo walk at Gurugram

Rainey morning photo walk in our housing society

My sincere thanks & today’s Morning photo walk at Gurugram
सबसे पहले मैं आप सभी ब्लॉग पर विज़िट करने वाले दर्शकों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि आप सभी इतना समय निकाल कर मेरी पोस्ट को निहारते है व ह्रदय स्पर्शी संदेश लिखते हैं । मैं आप सभी का ह्रदय से आभारी हूँ ।
मैं 71 वर्ष का हूँ व 55 वर्षों से फ़ोटोग्राफ़ी में रूचि रखता हूँ । आजकल मैं हर सुबह व शाम कैमरा ले कर साईकलिंग करने या घूमनें निकल पड़ता हूँ ।मेरी ज़िंदगी का एक ही मक़सद है कि मैं हर वो पल अपने कैमरे में क़ैद कर उस पर कहनी लिखूँ व आप सभी से साँझा करू।
ये प्रकृति ये सृष्टि बेहद खूबसूरत है जिसे मैं अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के माध्यम से जीना चाहता हूँ ।मेरे सोशल मीडिया पर 2,00,000 + फोटोज़ है व उन्हें आपकी प्रशंसा व मार्ग दर्शन मिलता है।मैं आप सभी का आभारी हूँ कि आप के संदेशों से मुझे प्रेरणा मिलती है और मैं अपने फ़ोटोग्राफ़ी व लेखन में और सुधार लाने की कोशिश करता हूँ ।
मुझे हर चीज़ में विषय दिखता है इसलिए में हर विषय को क्लिक कर लेता हूँ व उस पर स्टोरी लिख कर पोस्ट करता हूँ ।
मुझे आप सुझाव अवश्य दें जिस से मैं अपने काम को और बेहतर बना सकूँ ।
आभार-अविनाश मेहता फ़ोटोग्राफ़ी
all photos click by #sonya6000

Share your thoughts