Heritage Art Culture History Photo Walk @ Mumbai

Mumbai is one of the largest metropolitan cities of India and also home to the thriving Indian film industry, popularly called Bollywood. While my wife Jaishree and I were in Mumbai, a relative gave us an unexpected but pleasant gift. It was a ticket for a heritage walk in South Mumbai. Knowing our love for travel and photography, our relative felt that we would really enjoy a guided tour of South Mumbai. She was not wrong at all. South Mumbai is the heart and soul of the grand old city. The walk began at 8 am at the iconic Opera House. In this 2.5 kilometer walk, there were 12 to 15 people. The morning was pleasant and we explored South Mumbai enjoying the typical Mumbai weather-a light rain. Our walk leader, young Mrigank, was not only fluent in Hindi and English but made the sights come alive with his interesting narration. From art, culture, landmark buildings, locations of important political events, to the place where Bollywood began, we were kept engaged and time simply flew by. Of course, no trip around Amchi Mumbai would have been complete without a treat of steaming hot cups of tea and spicy Vada Pao. The walk was both informative and a great pleasure. A wonderful experience indeed of the city that never sleeps. 

Heritage photo walk on art culture of ancient South Mumbai bigness now #KhakiTours #mumbai #mumbaidiaries #iphoneSE #sonya6000

मुम्बई भारत का सबसे बड़ा मेट्रो शहर है इसे फ़िल्म नगरी भी कहते है इसीलिए इसे बॉलिवुड भी कहते है।
मेरे व मेरी पत्नी जयश्री के साथ कुछ दिनों के मुम्बई प्रवास के दौरान मेरी एक करीबी रिश्तेदार ने हमें एक सुन्दर उपहार दिया।
उसने हमें साउथ मुंबई का हेरिटेज वॉक का टिकिट दिया वो बोली अंकल ऑंटी आप लोगों को घूमने और फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ हे आपको ये वॉक में मज़ा आएगा।
स्थल था साउथ मुंबई में ओपेरा हाउस जहॉं से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 2.5 किलोमीटर की इस वॉक में 12 से 15 लोगों का समूह था जिसमें हमें कला ,संस्कृति, गायकी के घरानों के स्कूल,आज़ादी से जुड़ी राजनीति के क़िस्से व जगह व कुछ प्रथम प्राचीन फ़िल्म स्टूडियोज़ जहॉं से मुम्बई फ़िल्म नगरी की शुरुआत हुई व प्रमुख प्रमुख नामचीन प्राचीन वास्तुकला की इमारतों की विस्तृत जानकारी के साथ इस वॉक को अंजाम दिया सच में हमारी सुबह बनगई।
इसी लिए तो कहते हैं इसे “ आमची मुम्बई “
काफ़ी रोचक व ज्ञान पूर्ण जानकारी के साथ सुबह मुंबई की सड़कों गलियों में बारिश की फुहार व बड़ा पाव व चाय का आनन्द लेते हुए छतरियों व रेनकोट में हमने इसका पूरा मज़ा लिया।
वॉक लीडर युवा श्री मृगॉंक थे जो कि ख़ाकी टूअर्स एण्ड ट्रेवल एजेंसी से थे।उन्होंने हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में जानकारी दे रहे थे व साथ ही इस यात्रा से जुड़े लोगों के चित्र भी दर्शा कर हमें उनके बारे में क़िस्सों सहित बता रहे थे।
ये एक बहुत अच्छा ज्ञान वर्धक अनुभव था जिस से हमें प्राचीन मुम्बई की जानकारी मिली।

Share your thoughts